न्यूज अपडेट्स : बीजेपी ने कहा, देश शोक में और राहुल गाँधी न्यू ईयर मनाने गए, टीम इंडिया 184 रन से मेलबर्न टेस्ट हारी, केजरीवाल का ऐलान सरकार बनने पर पुजारियों को मिलेंगे 18000 प्रतिमाह


  • आम आदमी पार्टी केजरीवाल का ऐलान, यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में लौटकर आती है तो वह “ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना” शुरू करेगी । इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारियों, गुरुद्वारों के ग्रंथियों को प्रत्येक महीने सरकार 18000 रु. देगी । वहीं दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के इमामों ने सैलरी नहीं मिलने को लेकर केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। 
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर राजनीति जारी है। बीजेपी ने कहा, डॉ. सिंह के अस्थि विसर्जन में कॉंग्रेस और गाँधी परिवार का कोई सदस्य नहीं गया। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब देश शोक मना रहा है राहुल गाँधी नया साल मनाने वियतनाम चले गए है। कॉंग्रेस ने कहा कि, ‘ परिवार कि निजता का ख्याल रखते हुए कॉंग्रेस के नेता अस्थि विसर्जन में शामिल हुए थे । ’  
  • आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अभिनेता अल्लु अर्जुन कि गिरफ़्तारी को सही बताते हुए कहा कि घटना के लिए केवल अल्लु ही दोषी नहीं है। 
  • किसान नेता जगजीत डलेवाल को पुलिस अस्पताल में भर्ती नहीं करवा सकी। दरअसल किसान नेता जगजीत पिछले 35 दिनों से एमएसपी गारंटी सहित 13 मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया था कि 31 दिसम्बर से पहले डलेवाल को अस्पताल में भर्ती करवाएं। 
  • टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में 184 रनों से हराया। टीम की इस हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुँचने की राह कठिन  हो चुकी है। मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बोले, मेंटली यह हार बहुत डिस्टर्बिंग है। कप्तान के रूप में बहुत निराश हूँ। टीम के रूप में हमें कई बदलाव करने पड़ेंगे। मुझे खुद को कई चीजों को बदलना होगा । 
  • राजस्थान में राज्य सरकार ने तबादलों से रोक हटा दी है। 1 जनवरी से 10 जनवरी तक 10 दिनों के लिए रोक हटी है। हालाँकि शिक्षा विभाग तबादले में नहीं होंगे। 
  • कॉंग्रेस राज में नए बने 9 जिलो और 3 संभागों को खत्म करने की सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है । वहीं सरकार के फैसले के विरुद्ध लोगों का  विरोध प्रदर्शन जारी है। 
  • कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी चेतना को 9 दिन बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है।